गैलरी
सेवा का एक और सार्थक कदम ✨
आज नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन (NDF) द्वारा
📍 एटा, उत्तर प्रदेश में
🍲 निःशुल्क भोजन सेवा का सफल आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य
जरूरतमंद, श्रमिक वर्ग, राहगीरों एवं असहाय लोगों तक
सम्मानपूर्वक भोजन पहुँचाना रहा।
भोजन केवल पेट नहीं भरता,
यह मानवता, संवेदना और सहयोग का संदेश भी देता है ❤️
इस पुनीत कार्य में योगदान देने वाले सदस्य —
👉 मोहित मिश्र 👉 नारायण मिश्रा
👉 कुशाग्र पालीवाल 👉 अनमोल पालीवाल
👉 ऋषभ दीक्षित 👉 संतोष शर्मा
👉 गोपाल मिश्रा 👉 अनुज मिश्रा
👉 पवन पाठक 👉 आशू शर्मा
👉 हरीश यादव 👉 दर्पण भारद्वाज
👉 अभिषेक शर्मा
एवं NDF की समर्पित टीम के अन्य सदस्यों ने
पूरे उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ
इस आयोजन को सफल बनाया।
NDF का संकल्प है —
“जहाँ जरूरत, वहाँ सहयोग;
जहाँ भूख, वहाँ भोजन।”
हम विश्वास करते हैं कि
इस प्रकार के सामाजिक प्रयास
एक सशक्त, संवेदनशील और आत्मनिर्भर समाज
की मजबूत नींव रखते हैं 🌱
🙏 सेवा ही हमारा धर्म है
🤝 मानवता ही हमारी पहचान
— National Development Foundation (NDF)
🇮🇳 एक कदम समाज के साथ
🎉🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस – 2025 का भव्य आयोजन 🇮🇳🎉
📍 विमला देवी इंटर कॉलेज, आलीपुर खेड़ा, मैनपुरी
🤝 National Development Foundation (NDF) के सहयोग से
आज विमला देवी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम, National Development Foundation (NDF) के सहयोग से, बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।
✨ कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, इसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता की गाथा प्रस्तुत की।
💐 इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया तथा यह संकल्प लिया कि –
👉 हम समाज सेवा, शिक्षा और जनजागरूकता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।
🙏 National Development Foundation (NDF) सभी के सहयोग और सहभागिता के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है।
✨ जय हिंद – जय भारत ✨
Health and hygiene camp in ummedpur, Etah , offering free medical checkups and sanitation education to over 200 residents. (एटा के उम्मेदपुर गांव में स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर, जिसमें 200 से अधिक निवासियों को मुफ्त चिकित्सा जांच और स्वच्छता शिक्षा दी गई।)
Tree plantation drive in Etah and Mainpuri, promoting environmental sustainability with saplings planted. (एटा, मैनपुरी में वृक्षारोपण अभियान, जिसमें पौधे लगाकर पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दिया गया।)
Menu